12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: रांची के किसानों की अब घर बैठे होगी E-KYC, जानें कैसे

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिला के छूटे हुए किसानों का डोर टू डोर E-KYC कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि सभी किसानों का E-KYC और रजिस्ट्रेशन कराना हमारी जिम्मेवारी है.

Jharkhand News: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रांची जिला के छूटे हुए किसानों के लिए डोर टू डोर KYC करने का निर्देश दिया. साथ ही BTM, ATM एवं कृषि मित्र के माध्यम से किसानों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है. कहा कि बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित KYC का निष्पादन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी किसानों का E-KYC और रजिस्ट्रेशन कराना हमारी जिम्मेवारी है.

प्रखंड में कार्य में तेजी लाने का निर्देश

कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए रांची डीसी ने कहा कि जिला के रजिस्टर्ड किसानों में औसत प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को कार्य में तेजी लाने को कहा. इस दौरान डीसी ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के रजिस्ट्रेशन की भी समीक्षा की.

सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिये. पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, चयनित लाभुकों के लिए पशु शेड निर्माण और पशुओं के ससमय वैक्सीनेशन का निर्देश डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को दिया.

Also Read: Jharkhand Municipal Election 2022: नगर निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद से लेकर मेयर तक की खर्च लिमिट तय

तालाबों में जीरा डालने की प्रक्रिया को देखेंगे डीसी

वहीं, गव्य विकास की समीक्षा करते हुए डीसीने निर्धारित समय में सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए योग्य लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया. डीसी ने मत्स्य पदाधिकारी को कहा कि जलाशयों में मछली पालन के लिए जीरा डालते समय सूचना दें, ताकि पूरी प्रक्रिया को वो देख सके.

समीक्षा बैठक में इनकी रही उपस्थिति

कृषि संबद्ध कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीपीओ, बीटीएम, एटीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel