सिल्ली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली में कार्यरत एएनएम सुधा देवी, पुष्पा कुमारी की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी उनके साथ लंबे समय तक बिताये पल को याद कर काफी भाव विभोर हो गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका सिंहा ने कहा दोनों एएनएम ने अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है. उनके कार्यों को सिल्ली स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र के लोग सदा याद रखेंगे. सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवानिवृत्त एएनएम सुधा देवी एवं पुष्पा कुमारी को फूल माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया. सभी ने सेवानिवृत्त एएनएम के लंबे और समर्पित सेवाकाल के लिए आभार व्यक्त रते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डॉ विवेक कुमार, संजीव कुमार महतो, छोटेलाल पटेल, संजय कुमार महतो, सुरेंद्र महतो, कमल कुमार दे, ब्रजकिशोर महतो, दीपक कुमार, मानस कुमार, एनएम बबीता कुमारी, अर्पणा कुमारी, रीना कुमारी नैन्सी कुमारी, सुनंदा जायसवाल, धर्मी देवी, पुष्पा कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

