रांची. बिशप्स स्कूल, बहुबाजार में प्रोजेक्ट साइन के अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया. कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्य आइए जैकब ने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षा को पारंपरिक परीक्षा प्रणाली से आगे बढ़ा कर अधिक समग्र, आनंददायक और डेटा आधारित बनाना है. इस डिजिटल और गेम आधारित मूल्यांकन प्रणाली से विद्यार्थियों की रचनात्मकता तर्कशक्ति और अवधारणात्मक ज्ञान का मूल्यांकन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

