13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्नेस्ट एंड यंग को हटाया गया : सीएम ने किया मना, इज ऑफ डूइंग बिजनेस का है सलाहकार

उद्योग विभाग द्वारा इज अॉफ डूइंग बिजनेस के लिए नियुक्त सलाहकार अर्नेस्ट एंड यंग को अवधि विस्तार देने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मना कर दिया है. वर्ष 2015 से यह कंपनी उद्योग विभाग के लिए बतौर सलाहकार काम कर रही थी

सुनील चौधरी, रांची : उद्योग विभाग द्वारा इज अॉफ डूइंग बिजनेस के लिए नियुक्त सलाहकार अर्नेस्ट एंड यंग को अवधि विस्तार देने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मना कर दिया है. वर्ष 2015 से यह कंपनी उद्योग विभाग के लिए बतौर सलाहकार काम कर रही थी. इसका कार्यकाल मार्च-2020 तक ही था. उसी दौरान सीएम के यहां कंपनी के अवधि विस्तार की संचिका भेजी गयी. तब मुख्यमंत्री ने विभाग से ही पूछा कि इस कंपनी को रखने से झारखंड को क्या लाभ हुआ है. इसकी जानकारी दी जाये.

इसके बाद विभाग ने बताया कि वर्ष 2015 में कंपनी को इज अॉफ डूइंग बिजनेस के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया था. यह कंपनी मोमेंटम झारखंड के आयोजन में भी नॉलेज पार्टनर के रूप में कार्यरत थी, जिसका अनुबंध वर्ष 2018 में समाप्त हो गया. इसके बाद कंपनी इज अॉफ डूइंग बिजनेस के लिए उद्योग विभाग के सलाहकार के तौर पर पिछले पांच वर्ष से काम कर रही थी. कंपनी का मुख्य काम था सुधार के लिए कानूनों में बदलाव के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करना.

30 लाख रुपये प्रतिमाह का होता था भुगतान : सीएम ने इस मामले में हो रहे खर्च को लेकर भी पूछा था. बताया गया कि करीब 15 लोग उद्योग विभाग में काम करते हैं. इसके एवज में कंपनी को लगभग 30 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाता है. मुख्यमंत्री ने इस खर्च के औचित्य पर ही सवाल उठाते हुए कंपनी को अवधि विस्तार देने से इंकार कर दिया. इसके बाद जून माह के प्रथम सप्ताह से सलाहकार कंपनी के पदाधिकारियों ने उद्योग विभाग के सिंगल विंडो कार्यालय में बैठना बंद कर दिया है.

गांवों में बढ़ेगी जमीन की सरकारी दर : ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की दर बढ़ायी जायेगी. राजस्व भूमि सुधार एवं निबंधन विभाग दर बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इस पर सहमति के बाद अगस्त से जमीन की दर बढ़ सकती है. इससे पहले ग्रामीण इलाके की जमीन की कीमत 2018 में बढ़ी थी. सूत्रों के अनुसार अभी 10 से 20 फीसदी तक दर में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार होगा.

कुछ इलाके में यह दर अधिक भी हो सकती है. संबंधित क्षेत्र तथा वहां जमीन के महत्व के आधार पर यह वृद्धि होनी है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नयी दर से राजस्व में भी वृद्धि होगी. सरकार मानती है कि कुछ जगह जमीन की सरकारी दर काफी कम है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel