21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इंजीनियरिंग की सीटें बढ़ीं, जानें किस कॉलेज में कितनी

जेसीइसीइबी ने कल से काउंसेलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले सीट में बढ़ोतरी हुई है. इनमें एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त कुल 4898 सीटें हैं.

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने मंगलवार से सत्र 2022-23 की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जेइइ मेन में सफल राज्य के 7353 विद्यार्थी काउंसेलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. पर्षद की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, काउंसेलिंग प्रक्रिया में 16 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. इनमें एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त कुल 4898 सीटें हैं.

जबकि, झारखंड में कुल 4613 सीट पर प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों का नामांकन पूरा कराया जायेगा. सीटों की यह संख्या बीते वर्ष से 1.16% अधिक हैं. बीते वर्ष पर्षद के इंजीनियरिंग काउंसेलिंग प्रक्रिया में राज्य के 17 इंजीनियरिंग कॉलेज सीट मैट्रिक्स में शामिल थे. इनमें एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त 4785 सीटें थी, पर झारखंड कोटा के सीट 4560 पर विद्यार्थियों को नामांकन हुआ था.

पलामू में पढ़ेंगे विद्यार्थी : 

इस वर्ष से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पलामू के 300 सीट पर विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा. विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार, कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 60-60 सीट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 120 सीट पर इच्छा से आवेदन कर सकेंगे. मेधा सूची में अंक की वरीयता के आधार पर विद्यार्थियों को सीट आवंटित की जायेगी.

सीट मैट्रिक्स से दो कॉलेज बाहर :  

पर्षद की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स में इस वर्ष निलय एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ठाकुरगांव, बुढ़मू (360 सीट) व अवध कॉलेज आॅफ आर्किटेक्चर, जमशेदपुर को (बीआर्क सीट 20) को शामिल नहीं किया गया है. सरकारी कॉलेजों में बीआर्क की सीट नहीं होने से निजी कॉलेज अवध कॉलेज आॅफ आर्किटेक्चर, जमशेदपुर को काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है.

संस्था अपने स्तर पर नामांकन पूरी कर सकेगी. आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 60 सीट को घटाकर 30 कर दिया है. वहीं, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के 174 सीट की जगह 157 सीट पर नामांकन पूरी करेगी.

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटों की स्थिति

कॉलेज सीट 2021 सीट 2022

बीआइटी सिंदरी, धनबाद 680 680

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पलामू — 300

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हजारीबाग 210 210

रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा 336 336

गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, बोकारो 240 240

आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची 240 210

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 174 157

केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, धनबाद 420 420

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 350 350

सीआइटी, टाटीसिलवे, रांची 390 390

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलामू 180 180

मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जमशेदपुर 225 225

अवध इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी 60 60

पीपीपी मोड पर संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज

कॉलेज सीट 2021 सीट 2022 स्टेट कोटा ’21 स्टेट कोटा ’22

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज 300 300 225 225

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज 300 420 225 315

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज 300 420 225 315

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें