Table of Contents
Eid 2025: ईद की नमाज के लिए भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी विभिन्न ईदगाहों में सोमवार (31 मार्च 2025) को सुबह से जमा हो रहे हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ईदगाहों के समीप रोड को डायवर्ट कर दिया है. ईद की नमाज मुख्य रूप से हरमू ईदगाह, डोरंडा ईदगाह, एकरा मसजिद, गुदरी मसजिद, प्लाजा मसजिद, बरियात मसजिद में अता की जायेगी. नमाज के लिए हरमू की ओर से रातू रोड आने वाले वाहन सोमवार 9 बजे से किशोरगंज से दाहिने मुड़कर सेवा सदन होते हुए शनि मंदिर अथवा शहीद चौक की ओर निकलेंगे. रातू रोड से हरमू की ओर जाने वाले वाहनों को शनि मंदिर से बायीं ओर मुड़कर सेवा सदन के बगल से होते किशोरगंज चौक की ओर निकलना होगा.
नमाज से 20 मिनट पहले डोरंडा ईदगाह के पास रोड डायवर्ट
नमाज के 20 मिनट पहले डोरंडा ईदगाह के पास रोड डायवर्ट किया जायेगा. एकरा मस्जिद में ईद की नमाज के समय डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को सुजाता चौक के पास से सिरमटोली चौक की ओर डायवर्ट किया गया है. मेन रोड से एकरा मसजिद की ओर जाने वाले वाहनों को सर्जना चौक से डायवर्ट कर डंगरा टोली होते कांटाटोली चौक से सुजाता की ओर निकलने के लिए कहा गया है.
लालपुर से मेन रोड आने वाले वाहन सर्कुलर रोड के दाहिने और बायें होकर जायेंगे
इसी तरह प्लाजा मसजिद के पास नमाज के दौरान प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों को ईस्ट जेल रोड अथवा मिशन चौक की और डायवर्ट किया जायेगा. लालपुर से मेन रोड आने वाले वाहन सर्कुलर रोड के दाहिने और बायें होकर निकलेंगे. बरियातू मसजिद में नमाज को देखते हुए बरियातू से बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को शिव मंदिर के पास डायवर्ट कर जोड़ा तालाब की ओर भेजा जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षा के लिए रैफ सहित 2000 पुलिसकर्मी
ईद और सरहुल की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने रैफ सहित 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. उसमें एक कंपनी रैफ, 1100 से अधिक लाठी पार्टी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, जैप, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, अश्रु गैस और फायर बिग्रेड आदि शामिल हैं. सभी डीएसपी, इंस्पेक्टरों को अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. रैफ को हिंदपीढ़ी, डोरंडा, बरियात, चर्च रोड सहित अन्य सवंदेनशील इलाकों में तैनात किया गया है . इस दौरान विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है.
रिम्स ओपीडी आज बंद, इमरजेंसी चालू रहेगी
ईद पर्व के मद्देनजर सोमवार को रिम्स ओपीडी बंद है. हालांकि, सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए वार्ड में पर्याप्त दवाओं का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. पोस्टमार्टम, प्रसव और ब्लड बैंक की सेवाएं भी जारी रहेंगी. वहीं, सेंट्रल ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्स को तैनात रहने का निर्देश है. पर्व के हिसाब से रिम्स के कर्मियों की छुट्टी भी स्वीकृत की गयी है.
रांची में नमाज का समय
- रांची ईदगाह – 9:30 बजे
- डोरंडा ईदगाह – 9:30 बजे
- कडरु ईदगाह – 8:30 बजे
- बरियातु ईदगाह – 8:30 बजे
- कांके ईदगाह – 9:30 बजे
- पिठोरिया ईदगाह – 9:00 बजे
- कोकदोरो ईदगाह – 8:00 बजे
- पिरूटोला ईदगाह – 8:30 बजे
- हुसीर ईदगाह – 8:15 बजे
- होचर ईदगाह – 8:15 बजे
- नयासराय ईदगाह – 8:15 बजे
- सिठियो ईदगाह – 8:00 बजे
इसे भी पढ़ें
31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें