7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी कैंपस में पेयजल संकट, कॉमर्स भवन की स्थिति दयनीय

राजधानी में गरमी अभी शुरू ही हुई है और इसके साथ ही रांची विवि अंतर्गत पीजी कैंपस में पीने के पानी की किल्लत भी शुरू हो गयी है.

रांची. राजधानी में गरमी अभी शुरू ही हुई है और इसके साथ ही रांची विवि अंतर्गत पीजी कैंपस में पीने के पानी की किल्लत भी शुरू हो गयी है. विवि द्वारा पीजी विभागों में लगाये गये वाटर प्यूरीफायर मशीन निष्क्रिय हो गयी हैं. कई विभागों में तो मशीन लगी भी नहीं हैं. विद्यार्थियों को अपने साथ पानी की बोतल लानी पड़ रही है. पानी की तलाश में डीएसपीएमयू या फिर अन्य जगह भटकना पड़ रहा है. आजसू के अभिषेक शुक्ला ने कहा है कि विद्यार्थी पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं. विभागाध्यक्ष व विवि के सीसीडीसी को इसकी चिंता नहीं है. सीसीडीसी को कई बार बताया गया है, लेकिन फिर भी स्थिति नहीं सुधर रही है.

भवन का प्लास्टर

झड़

रहा

श्री शुक्ला ने कहा है कि विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स विभाग के भवन की स्थिति दयनीय हो गयी है. छत टूट रहे हैं. प्लास्टर झड़ रहे हैं. अगर समय रहते विचार नहीं किया गया, तो बरसात के मौसम में फिर विद्यार्थियों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करना होगा. कॉमर्स विभाग के नये भवन के लिए जमीन चिह्नित है, राज्य सरकार से पांच करोड़ रुपये भी निर्गत हैं, लेकिन शिलान्यास तक नहीं पाया है. आजसू ने कहा है कि अगर पेयजल सुविधा तथा कॉमर्स भवन के संबंध में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें