खलारी. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, खलारी में सीएमपीडीआइ के सीएसआर कार्यक्रम के तहत टाइम्स एम्प्लाई इंडिया फाउंडेशन द्वारा एनीमिया और कुपोषण से मुकाबला विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से सभी छात्राओं को एनीमिया और कुपोषण से बचाव संबंधी जानकारी देनेवाली पुस्तक का वितरण विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक के हाथों से किया गया. इस अवसर पर सीएमपीडीआइ की हाइजीन एजुकेटेड अराधना कुमारी ने एनीमिया और कुपोषण से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बच्चियों को बताया कि संतुलित आहार और सही खानपान की आदतें अपना कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और एनीमिया-मुक्त समाज की दिशा में पहल करना है. वहीं विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर पौष्टिक भोजन लेना और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने छात्राओं से नियमित रूप से आयरनयुक्त भोजन करने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की. कार्यक्रम में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की प्राचार्या लालमणि मुंडू, रीता कुमारी, ममता कुमारी, चंदा कुमारी, मधु कुमारी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं.
सीएमपीडीआई के सीएसआर के तहत किया गया कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

