अशांति फैलाने वाले पर कार्रवाई का निर्देश रांची. राज्य में मुहर्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये की गयी, जिसमें सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी शामिल हुए. डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर तैयार 14 प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी ली. इस दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई, बलों की प्रतिनियुक्ति, दंगारोधी सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था, शांति समिति की बैठक और कंट्रोल रूम सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली. समीक्षा के बाद सभी जिलों के एसपी को डीजीपी ने आगामी पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है. डीजीपी ने सुरक्षा बलों के लिए भोजन, ठहरने व पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन करने, एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था करने, जिला/थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा और विधि-व्यवस्था खराब करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, उन जगहों पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी रखने, जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, जुलूस के साथ पर्याप्त मात्रा में बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया. जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने और डीजे तथा अन्य साउंड सिस्टम द्वारा भड़काऊ गाना बजाने पर रोक लगाने को कहा. बैठक में पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय प्रिया दुबे, रांची जोनल आइजी मनोज कौशिक, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी अभियान डॉ माइकलराज एस, डीआइजी स्पेशल ब्रांच शैलेंद्र वर्णवाल और एसपी स्पेशल ब्रांच मुमल राजपुरोहित मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

