खलारी. खलारी के श्याम शरण ग्रुप के दो सदस्य मंटु पांडेय और अंकुर गोयल देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा के जन्मदिन में शामिल होने के लिए खाटू श्याम, राजस्थान की यात्रा पर निकले हैं. दोनों गुरुवार को खलारी स्टेशन से रवाना हुए. मालूम हो कि यह भव्य आयोजन एक नवंबर को आयोजित होगा. मंटु पांडेय और अंकुर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर लगभग 13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे. इस वर्ष अनुमान है कि 18 लाख से अधिक श्रद्धालु खाटू श्याम धाम पहुंच कर बाबा का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे श्याम बाबा के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा के साथ यात्रा पर निकले हैं तथा बाबा की कृपा और आशीर्वाद की कामना करते हुए खलारी से अपनी यात्रा आरंभ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

