13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ

खलारी प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों से चल रहे सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों से चल रहे सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया. इससे पहले सोमवार की शाम छठव्रतियों ने क्षेत्र के विभिन्न नदी तालाबों व नदियों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. अर्घ देने के बाद व्रतियों ने घाट पर पूजन हवन किया. जल और दूध से भगवान भास्कर को अर्घ दिया गया. कई छठ व्रतियां नदी, तालाबों व अन्य जलाशयों के घाट तक दंडवत करते हुए पहुंची. क्षेत्र के खलारी एसीसी छठ घाट, जेहलीटांड़ सोनाडुबी नदी घाट, मानकी-चूरी सपही नदी घाट, धमधमियां व केडीएच का दामोदर नदी घाट, मोहननगर तालाब, करकट्टा, धमधमियां, खलारी बाजारटांड़ स्थित घाट में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया. लंबाधौड़ा सहित कई घरों में अर्घ देने के लिए अस्थाई तालाब बनाया गया था. छठ घाटों पर पूजा समितियों ने साफ-सफाई, आकर्षक विद्युत सज्जा की थी. एसीसी छठ घाट में गंगा जल व पंचगव्य छिड़ककर शुद्ध किया गया. साथ ही पानी में गंगा जल भी डाला गया. कई छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पर्व के दौरान पूरा क्षेत्र छठी मइया के गीतों से गूंजता रहा. खलारी थाना पुलिस छठ घाटों पर तैनात थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel