रांची. पुंदाग स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे 37 निराश्रित प्रभु जी के बीच बुधवार को कुसुम तुलस्यान की ओर से भोजन करवाया गया. प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 18 जुलाई से छह अगस्त तक 3580 निराश्रित प्रभुजी व उनकी देखभाल करने वाले सेवादार साथियों के बीच अन्नपूर्णा सेवा भोजन का वितरण किया गया. इस दौरान जान्हवी कुमारी, संतोष कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, दीपांजलि कुमारी, संतोष शर्मा, स्वाति कुमारी, मुकुल कुमार, बृजेश सिमरन, निर्मल छावनिका, सिमरन अग्रवाल, गौतम ओझा, जितेंद्र कुमार, नवीन मोदी, पंकज पोद्दार, विजय कुमार सिंह, अलका रंजन, सोनू कुमार, रितिका खेतान, अरुण बाजोरिया के सौजन्य से सभी निराश्रित प्रभुजी को भोजन प्रसादी खिलाकर सेवा की गयी. मौके पर अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, अरविंद पांडे, पुरणमल ल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, संजय सर्राफ, विशाल जालान, सुनील पोद्दार, मधु जाजोदिया, अरविंद अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, विष्णु सोनी, सुरेश भगत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

