20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC CGL 2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में हिरासत में लिये गए पांच छात्रों के मोबाइल से डाटा गायब

Jharkhand News: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पांच छात्रों को हिरासत में लेकर एसआइटी पूछताछ कर रही थी. जांच में यह बात सामने आयी है कि इन्होंने सोशल साइट्स के जरिये प्रश्न पत्र दूसरे को भेजा था. प्रारंभिक जांच में एसआइटी ने पाया है कि इन पांचों […]

  • एसआइटी ने पांचों का मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा
  • प्रश्न पत्र लीक मामले में चेन्नई की एजेंसी सातवत की लापरवाही आ रही सामने, कर्मियों से पूछताछ जारी
  • हिरासत में लिये गये पांच छात्रों को नोटिस देकर छोड़ेगी एसआइटी

Jharkhand News: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पांच छात्रों को हिरासत में लेकर एसआइटी पूछताछ कर रही थी. जांच में यह बात सामने आयी है कि इन्होंने सोशल साइट्स के जरिये प्रश्न पत्र दूसरे को भेजा था. प्रारंभिक जांच में एसआइटी ने पाया है कि इन पांचों के मोबाइल से कई डाटा गायब हैं. इसलिए इन पांचों के मोबाइल को एसआइटी ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पांचों को एसआइटी शुक्रवार को नोटिस देकर छोड़ेगी. नोटिस के तहत इनसे बांड भराया गया है कि जांच के दौरान जब भी जरूरत होगी, इन्हें एसआइटी के बुलाने पर आना होगा. इससे पूर्व मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये झारखंड विधानसभा के गिरफ्तार अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम, इनके दोनों बेटे शहजादा और शाहनवाज के मोबाइल से भी कई डाटा डिलिट किये गये थे. इसलिए इनके मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए एसआइटी ने भेजा था. एसआइटी को रिपोर्ट का इंजतार है. उधर, इस मामले में अवर सचिव मो शमीम के दामाद बिहार विधानसभा में मार्शल मो शहंशाह की एसआइटी तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक वह गिरफ्त में नहीं आया है. वहीं जेएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी सातवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के चेन्नई स्थित कार्यालय की जांच कर टीम शुक्रवार को रांची पहुंच सकती है. इस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ के दौरान एसआइटी ने पाया है कि कहीं न कहीं कंपनी के स्तर पर भी लापरवाही हुई है. जांच एजेंसी साक्ष्य जुटाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें