कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे गांव के चतुर मोड़ बिरसा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार रात चंदवे निवासी अब्दुल अब्दुल गफ्फार अंसारी (42) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अब्दुल मजदूरी कर शनिवार को रात लगभग 10.30 साइकिल से चंदवे अपने घर लौट रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे हाइवा संख्या जेएच 01 इएक्स 2641 ने अपनी चपेट में ले लिया. सिर व शरीर में चोट लगने से अब्दुल की मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने चंदवे चुट्टू रोड को रविवार को सुबह आठ बजे से जाम कर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने, वाहन मालिक से मुआवजा व सरकारी मुआवजा की मांग की. मुखिया गुरुचरण मुंडा, झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी, आबिद, कुलदीप ठाकुर, अब्दुल सत्तार खान, हरिलाल साहू, कुलदीप कुमार आदि की मदद से चार घंटे बाद लगभग 12 बजे जाम हटा. वहीं वाहन मालिक ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.फोटो, मृतक अब्दुल गफ्फार अंसारी की फाइल फोटो व सड़क जाम करते ग्रामीण़B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

