खलारी. खलारी कोयलांचल में दीपोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर गोवर्धन पूजा शुभ मुहूर्त में की गयी. गोवर्धन पूजा पर गायों की पूजा हुई. सर्वप्रथम गाय-बैल को स्नान कराकर उन्हें रंग लगाया गया और गले में नयी रस्सी डाली गयी. गाय को गुड़ व चावल मिलाकर खिलाया गया. खलारी क्षेत्र के बाजारटांड़, हुटाप, बमने, सुभाष नगर, करकट्टा सहित क्षेत्र के अनेकों जगहों पर गायों को पूजा की गयी. वहीं डकरा बी-टाइप खटाल में कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित कर गोवर्धन पूजा की गयी. पुजारी मनोज कुमार पांडेय द्वारा पूरे विधि-विधानपूर्वक भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना करायी गयी. उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया. इसके अलावा खलारी क्षेत्र के पशुपालकों ने अपने-अपने घरों में गौ माता की पूजा की. डकरा बी-टाइप खटाल गोवर्धन पूजा में पूर्णमासी यादव, कमलेश यादव, गोरख यादव,जंगली यादव, राधा मोहन यादव, बिखारी यादव, सिकंदर यादव, किशोरी यादव, मधुरा मिस्री, ऋषि यादव, गोलू यादव उपस्थित थे. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की उपासना करने से जीवन के दुख-दर्द दूर होते हैं. बाजार टांड के रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि भगवान कृष्ण को 56 भोग से पूजा हुई. वहीं बाजार टांड शिव मंदिर के पुजारी अशोक मिश्रा ने बताया कि गोवर्धन पूजा में पालनहार श्री कृष्ण के साथ लोगों ने की गाय की भी पूजा.
सजाये गये मवेशी, उत्साह से की गयी गोवर्धन पूजाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

