13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण के संशय पर बोले झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर, सबसे पहले टीका लेने को हूं तैयार

Coronavirus Vaccine Update, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : काेरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण को लेकर झारखंड वासियों में कोई संशय ना हो, इसके लिए लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद सबसे पहले टीका लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी के बीच कोई संशय है, तो सबसे पहले मैं टीका लेने को तैयार हूं.

Coronavirus Vaccine Update, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : काेरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण को लेकर झारखंड वासियों में कोई संशय ना हो, इसके लिए लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद सबसे पहले टीका लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी के बीच कोई संशय है, तो सबसे पहले मैं टीका लेने को तैयार हूं.

देशव्यापी कोरोना टीकाकरण को लेकर झारखंड भी तैयार है. 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. 13 जनवरी की रात या 14 जनवरी की सुबह कोरोना वैक्सीन के झारखंड में पहुंचने की संभावना है. राज्य के वैक्सीन स्टोर में 5 लाख कोविशील्ड रखने की क्षमता है. राज्य में पहली खेप में एक लाख 62 हजार कोविशील्ड आयेगा. राजधानी रांची के नामकुम में है स्टेट वैक्सीन स्टोर, जहां केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही कोविशील्ड को पूरी सुरक्षित तरीके से रखा जायेगा.

इस संबंध में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के सफल संचालन का कार्य अंतिम चरण में है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की हाईलेबल कमेटी तैयारियों की समीक्षा भी कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते स्वास्थ्य कर्मियों का मैं सहयोगी भी हूं. अगर किसी के मन में टीकाकरण को लेकर कोई संशय है, तो सबसे पहले मैं टीका लेकर उनकी संशय को दूर करना चाहूंगा.

Also Read: Corona Vaccine Update : उपायुक्त के साथ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में फैसला, टीकाकरण का प्रथम चरण 16 से

उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि सबसे पहले कोरोना टीका लेकर लाभांवित नहीं होउंगा, बल्कि राज्य के एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के कप्तान के तौर पर लूंगा. उन्होंने कहा कि जब कप्तान मजबूत होगा, तो किसी भी लड़ाई पर विजयी पायी जा सकती है. वहीं, अगर कप्तान कमजोर होगा, तो लड़ाई कमजोर हो जायेगी. इसी कारण सबसे पहले कोरोना टीका लगाने की बात कह रहा हूं.

मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य सीनियर अधिकारियों की देखरेख में हाईलेबल कमेटी हर पहलुओं पर नजर रख रही है. राज्य में कोरोना वैक्सीन के लिए 275 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर समेत पलामू और देवघर में रीजनल वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. पहले चरण के लिए एक लाख 28 हजार लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें