12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में घटने लगे कोरोना के मरीज, 10 दिन में एक लाख से ज्यादा घटे नये मामले, लेकिन मौत की संख्या में गिरावट नहीं

हालांकि 12 दिनों के बाद 15 मई से एक्टिव केस की संख्या घट कर 41386 तक आ पहुंची है. यानी 18289 संक्रमित कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. इस दौरान 1226 लोगों को झारखंड ने खो दिया. राज्य के एक्टिव केस में कमी होने के साथ-साथ कई जिलों की स्थिति भी सुधरी है. जिन जिलों में तेजी से संक्रमित मिल रहे थे, वहां अब संक्रमण दर कम हो रही है. जिलों में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इससे अधिकतर जिलों में एक्टिव केस की संख्या में कमी आयी है.

Coronavirus Cases Update In Jharkhand, Ranchi Coronavirus Update रांची : राज्य में कोरोना संक्रमण का पीक (चरम) अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े (4 मई की रात नौ बजे तक) के अनुसार दूसरी लहर का पीक इसी समय था, क्योंकि राज्य में इस दिन सबसे ज्यादा 59675 एक्टिव केस की संख्या थी. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चार मई को राज्य में 36,209 लोगों के सैंपल जांच के लिए ली गयी थी, जिसमें 5974 संक्रमित मिले थे. वहीं ठीक होनेवालों का आंकड़ा 5810 था.

हालांकि 12 दिनों के बाद 15 मई से एक्टिव केस की संख्या घट कर 41386 तक आ पहुंची है. यानी 18289 संक्रमित कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. इस दौरान 1226 लोगों को झारखंड ने खो दिया. राज्य के एक्टिव केस में कमी होने के साथ-साथ कई जिलों की स्थिति भी सुधरी है. जिन जिलों में तेजी से संक्रमित मिल रहे थे, वहां अब संक्रमण दर कम हो रही है. जिलों में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इससे अधिकतर जिलों में एक्टिव केस की संख्या में कमी आयी है.

चार मई को (राज्य में कोरोना का पीक) रांची ऐसा जिला बन गया था, जहां एक्टिव केस की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा थी. यहां 20033 एक्टिव केस की संख्या पहुंच गयी थी. 15 मई को रांची में एक्टिव केस घट कर 10130 तक आ गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में पीक के समय 5691 लोग संक्रमित थे, लेकिन अब यह संख्या घट कर 3998 तक आ गयी है.

देश भर के विशेषज्ञों व रिम्स के टास्क फोर्स ने भी मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना संक्रमण के पीक का अनुमान लगाया था. वहीं 15 मई के बाद राज्य की स्थिति में सुधार का आकलन था. ऐसा हुआ भी. अब संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, तो एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं. झारखंड में घटने लगे कोरोना के मरीज तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ

12 दिनों में 18,289 लोग संक्रमण से हुए मुक्त

राज्य के कई जिलों में एक्टिव केस हुए कम

राजधानी के अस्पतालों में भी घटी मरीजों की भीड़

इधर, देश में अब थमने की ओर बढ़ती दिख रही है महामारी की दूसरी लहर

10 दिन में एक लाख से ज्यादा घटे नये मामले

हालांकि रोज हो रही मौतों में अब भी गिरावट नहीं

घट रहे नये मामले, स्थिर है मौत का आंकड़ा

200 करोड़ मंजूर, किसानों को मिलेगा धान का पैसा

158 करोड़ रुपये सभी जिलों को भेज दिये गये

किसानों को जल्द पैसा उपलब्ध कराने का निर्देश

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel