मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates : झारखंड के गुमला में कोरोना के सात
नये मामले आने के साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 10 हो गयी है. सभी सात नये मरीज प्रवासी मजदूर हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इसमें 11 फीसदी से अधिक प्रवासी श्रमिक हैं. सबसे ज्यादा 8 फीसदी संक्रमित मरीज मुंबई से आये हैं. इसके बाद 0.9 फीसदी प्रवासी गुजरात के सूरत से, छत्तीसगढ़ व दिल्ली से 0.8-0.8 फीसदी और कोलकाता से 0.6 फीसदी प्रवासी लौटे हैं, जिनमें कोविड19 का संक्रमण मिला है. राज्य के 106 कंटेनमेंट जोन में एक लाख से ज्यादा आबादी है. इनमें से 19,200 के सैंपल लिये गये हैं. इनमें 198 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पूरे राज्य में अब तक 42,245 टेस्ट किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया है कि 19,686 प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट किये गये हैं. इनमें से 147 पॉजिटिव मिले हैं. सभी प्रवासियों को कोरेंटिन किया जा रहा है. झारखंड में शुक्रवार (22 मई, 2020) को कुल 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 330 हो गयी. प्रदेश में अभी कुल 184 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 158 प्रवासी श्रमिक हैं.
