14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रधानों से उपायुक्त ने किया संवाद, कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण को लेकर की ये अपील

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना महामारी की रोकथाम, समुचित इलाज एवं उपचार को लेकर आज गुरुवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकारी समितियों के प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में रोल मॉडल बनें. आम लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में अहम भूमिका निभाएं.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना महामारी की रोकथाम, समुचित इलाज एवं उपचार को लेकर आज गुरुवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकारी समितियों के प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में रोल मॉडल बनें. आम लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में अहम भूमिका निभाएं.

मुखिया, ग्राम प्रधान, मानकी मुंडा, वार्ड सदस्य, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे. बैठक के दौरान कोरोना के नियंत्रण, समुचित इलाज और जनजागरूकता को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया और उनसे सुझाव लिए गए. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया, साथ ही सभी से सुझाव भी मांगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग के दौरान उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के लिए रोल मॉडल बनें. कोरोना के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनप्रतिनिधि जागरूकता का भी कार्य करें.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मूसलाधार बारिश, चल रही हैं तेज हवाएं, रांची समेत इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से टीका लेने के साथ दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में टीकाकरण से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा सके और उन्हें सुरक्षित किया जा सके. उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं कोरोना टीका का दोनों डोज लिया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से नये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें दूसरी जगह से आने वाले लोगों के लिए 7 दिनों तक होम कोरेंटिन जरूरी है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त ने ऐसे व्यक्तियों का 7 दिनों का होम कोरेंटिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रशासन की मदद करते हुए अपने स्तर से बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करें, उनकी जांच कराएं और 7 दिनों का होम कोरेंटिन सुनिश्चित कराएं.

Also Read: BSL व SAIL कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर फिर मिली नयी तारीख, अब 18 मई को एनजेसीएस की बैठक पर टिकी निगाहें

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर मुहिम छेड़ें. हाट बाजार में जो लोग अनावश्यक रूप से जा रहे हैं उन्हें रोकें. जन जागरूकता का कार्य करें. SMS के अनुपालन पर जोर दें. उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआईसी को इससे संबंधित प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक सीएचसी में बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोरेंटिन सेंटर में व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच केंद्र पर ही होम आइसोलेशन किट रखें ताकि जांच के उपरांत कोई व्यक्ति एसिंप्टोमेटिक पाया जाता है तो उसे वहीं से होम आइसोलेशन किट प्राप्त हो सके.

Also Read: कोरोना काल में चतरा के सांसद और विधायक क्षेत्र से गायब, न दवाई मिल रही न ऑक्सीजन, जनता है भगवान भरोसे

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ जिला प्रशासन का ग्रामीण क्षेत्रों में भी फोकस है. पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है, मरीजों के इलाज की क्या व्यवस्था है, इसका औचक निरीक्षण भी करवाया गया है, जिससे स्पष्ट हुआ कि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण कम है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है. संक्रमण को रोकने और टीकाकरण को बढ़ाने पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद के दोनों पालियों के अंत में रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया गया. इन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के प्रोत्साहन में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव की सराहना करते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन बेहतर नीति बनाकर जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास करेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें