मुख्य बातें
Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना की रफ्तार को ब्रेक लग ही नहीं रहा है. इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने से गुरुवार को 8 लोगों की मौत हो गयी. अब तो मंत्री, विधायक से लेकर अधिकारी और आमजन तक इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. राज्य में अब तक 26,938 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 286 लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार को 517 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, 8 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई. इसके अलावा रांची और बोकारो में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. अच्छी खबर यह है कि 17,320 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के 9,332 एक्टिव केस हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ…
