29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Corona Vaccination News: 12 से 14 साल के बच्चों का कल से लगेगा वैक्सीन, रांची के इस सेंटर से होगी शुरुआत

Corona Vaccine Update News: 12 से 14 साल के बच्चों को बुधवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल में इस अभियान की शुरुआत होगी. राज्य में करीब 24 लाख बच्चों (12 से 14 साल) को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Corona Vaccine Update News: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (16 मार्च) के अवसर पर झारखंड में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो रही है. झारखंड में करीब 24 लाख बच्चों को काेरोना से बचाव के लिए टीका देने की तैयारी है. राजधानी रांची में इसकी शुरुआत सदर अस्पताल से हाेगी.

बच्चों को लगेगा Corbevax

मालूम हो कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड टीका (Corbevax) को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है. स्कूलों के माध्यम से बच्चों को यह टीका दिया जाएगा, वहीं इसके लिए अलग से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी MOIC को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पूर्व की भांति आप अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए COWIN पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी लाभार्थी करा सकते हैं. ऐसी व्यवस्था की गयी है. साथ ही धीरे-धीरे वैक्सीन सेंटर्स में भी इजाफा होगा.

Also Read: डेढ़ माह बाद रांची के मोरहाबादी मैदान के पास दुकानों की शिफ्टिंग शुरू, गोलीकांड के बाद से दुकानें हैं बंद

रांची में 2,11,138 बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य

राज्य की राजधानी रांची जिला में 12 से 14 वर्ष के लगभग 2 लाख 11 हजार 138 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. टीके की दो खुराक दी जानी है जो 28 दिन के अंतराल पर दिया जा सकता है.

60 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगा बूस्टर डोज

साथ ही अब 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोग बूस्टर डोज ले सकेंगे. पहले बूस्टर डोज 60 वर्ष के ऊपर के कोमोरबिड व्यक्ति को ही दिया जाता था जो अब 60 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगा. इससे 60 वर्ष से ऊपर के वैसे सभी व्यक्तियों के लिए राहत की खबर है जो वैक्सीन लेने का इंतजार कर रहे हैं.

12 से 14 साल के बच्चों की जिलावार सूची

जिला : बच्चे
रांची : 2,11,138
धनबाद : 1,94,492
गिरिडीह : 1,77,175
पूर्वी सिंहभूम : 1,66,195
बोकारो : 1,49,417
पलामू : 1,40,545
हजारीबाग : 1,25,664
पश्चिमी सिंहभूम : 1,08,845
देवघर : 1,08,101
गढ़वा : 95,836
दुमका : 95,739
गोड्डा : 95,167
साहिबगंज : 83,359
सरायकेला-खरसावां : 77,164
चतरा : 75,557
गुमला : 74,277
रामगढ़ : 68,788
पाकुड़ : 65,236
जामताड़ा : 57,311
लातेहार : 52,670
कोडरमा : 51,893
सिमडेगा : 43,440
खूंटी : 38,535
लोहरदगा : 33,457

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें