12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कोरोना का संक्रमण बेकाबू, रांची सदर अस्पताल में गुस्सायी भीड़ ने किया हंगामा

Jharkhand News, Ranchi News, Covid19 in Jharkhand, Sadar Hospital Ranchi, Ranchi Sadar Hospital, Coronavirus in Jharkhand: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जांच रिपोर्ट में होने वाली देरी की वजह से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि शनिवार (25 जुलाई, 2020) को रांची के सदर अस्पताल में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. बैरिकेडिंग तोड़कर काउंटर में घुस गये. जमकर हंगामा हुआ.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जांच रिपोर्ट में होने वाली देरी की वजह से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि शनिवार (25 जुलाई, 2020) को रांची के सदर अस्पताल में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. बैरिकेडिंग तोड़कर काउंटर में घुस गये. जमकर हंगामा हुआ.

हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि सदर अस्‍पताल में पहले जांच में देरी हो रही थी. अब जांच के बाद रिपोर्ट आने में काफी देर होने लगी है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि कई लोगों ने 10 दिन पूर्व कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिये थे. अब तक रिपोर्ट नहीं मिली. जब भी रिपोर्ट लेने आते हैं, अगले दिन आने के लिए कहा जाता है. सदर अस्पताल की लाल बिल्डिंग में स्थित रिपोर्ट काउंटर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल, कोरोना की जांच कराने वाले लोग अपनी रिपोर्ट लेने आये थे. लंबी लाइन लगी थी. कई लोगों से कहा गया कि रिपोर्ट अभी नहीं आयी है, कल आइए. काउंटर से लौटने के बाद इन लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साये लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करने लगे. खूब हंगामा हुआ. लोग बैरिकेडिंग तोड़कर काउंटर में घुसने लगे, तो कर्मचारियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया.

Also Read: Belosa Babita Kachhap Arrested: झारखंड के खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन को हवा देने वाली बबीता समेत तीन ‘नक्सली’ गुजरात से गिरफ्तार

एक साथ तीन-चार दर्जन लोगों की भीड़ देखकर अस्पताल प्रबंधन ने काउंटर को बंद कर दिया. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर के हो-हंगामा के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल के कर्मचारियों ने वहां मौजूद सबी लोगों को समझाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

उल्लेखनीय है कि देश-दुनिया में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस झारखंड में तेजी से फैल रहा है. अब तक 7 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं 74 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रांची का ग्राफ जुलाई में तेजी से बढ़ा है. ऐसे वक्त में जांच रिपोर्ट में लंबा वक्त लगने की वजह से लोग सहमे हुए हैं. इस बात का डर उन्हें सता रहा है कि यदि वह संक्रमित हुए, तो उनके परिवार के लोग भी खतरे में आ जायेंगे.

Also Read: Covid19 पर हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड हाइकोर्ट की फटकार, चीफ जस्टिस बोले : भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हालात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel