खलारी. डॉ आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में बुकबुका पंचायत के साईंनगर में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज भुईयां ने की. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सदस्यों एवं नागरिकों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया तथा संविधान की रक्षा एवं सम्मान का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित श्यामजी महतो ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने विश्व को मानवता, समानता, बंधुत्व और न्याय का मार्ग दिखाने वाला एक महान ग्रंथ, भारतीय संविधान प्रदान किया. उन्होंने कहा कि संविधान सभी धर्मों और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है. इसलिए हर व्यक्ति को इसे पढ़ना और समझना चाहिए. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोग आज मुखिया, विधायक, सांसद और मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रहे हैं, तो यह संविधान में मिले अधिकारों का ही परिणाम है. उन्होंने बच्चों और युवाओं को डॉ आंबेडकर के विचारों एवं संविधान के महत्व के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं रवींद्र पासवान ने कहा कि भारतीय संविधान हमें हक-अधिकार एवं दायित्व का बोध दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित करती है. कार्यक्रम में कुलदीप लोहारा, सरफराज अंसारी, कुंदन चौहान, विक्की सिंह, रोशन लाल, पवन उरांव, सुरेंद्र चौहान, शारदा देवी, राहुल तुरी, हैदर अली, सूरज लोहारा, रविंद्र पासवान, दीपक लोहारा, रविंद्र नाथ चौधरीं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

