7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट व जेइइ परीक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षा लेने का फैसला अविश्वसनीय

प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष नीट व जेइइ परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समक्ष किये गये प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज पर फैसला होना चाहिए.

रांची : प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष नीट व जेइइ परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समक्ष किये गये प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज पर फैसला होना चाहिए. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी परीक्षाएं लेने का फैसला अविश्वसनीय है.

विषम परिस्थितियों को देखते हुए सरकार परीक्षा स्थगित करने का फैसला अविलंब ले. सभा को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा व संजय लाल पासवान ने भी संबोधित किया और जेइइ की परीक्षा लेने के निर्णय को स्थगित करने की मांग की.

सुरेश बैठा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रदर्शन में संजय लाल पासवान, रमा खलखो, रवींद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ राकेश किरण महतो, डॉ एम तौसीफ, गुंजन सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, ज्योति सिंह मथारू, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा दीपू, आमीर हाशमी, इंद्रजीत सिंह, कुमार रोशन समेत अन्य ने विचार रखे. कार्यक्रम में अमरेंद्र सिंह, जगदीश साहु, सलीम खान, मदन महतो, गुलजार, नीतिन सिरमोर, वारिश कुरैशी आदि शामिल हुए.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें