36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांगेस नेता की हत्या पर बिफरे पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद, अपनी ही सरकार को घेरा

कांगेस नेता की हत्या पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा आज ऐसे पदाधिकारियों को बैठा दिया गया है, जो अपराधियों के साथ मिलकर वसूली करते हैं. सीओ, बीडीओ, एसपी सबकी वही स्थिति है. सभी सिर्फ वसूली में लगे हैं.

Jharkhand News: बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव शनिवार को विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की हत्या को लेकर नाराज है. दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही सरकार को घेरा है. इसकी रिकॉर्डिंग (वीडियो) भी वायरल है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा आज ऐसे पदाधिकारियों को बैठा दिया गया है, जो अपराधियों के साथ मिलकर वसूली करते हैं. सीओ, बीडीओ, एसपी सबकी वही स्थिति है. सभी सिर्फ वसूली में लगे हैं. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बैठा कर दोहन का काम कर रही है. भ्रष्टाचार राज्य में कैंसर की तरह फैल गया है. इतना भ्रष्टाचार तो रघुवर दास की सरकार में भी नहीं था. सरकार के कारण ये सब हत्याएं हो रही है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. चपरासी से लेकर ऊपर तक पैसा पहुंचता है. डीसी-एसपी स्पष्ट बोलते हैं कि पांच-पांच करोड़ रुपये देकर पोस्टिंग कराये हैं. जनता को क्या देखेंगे़ श्री साव ने कहा कि ऐसी स्थिति में ये सब लुटेगा ही, जो पांच-पांच करोड़ देकर पोस्टिंग करायेगा, वो जनता का क्या सुरक्षा देगा़ श्री साव ने कहा कि सरकार की छवि खराब हो रही है़ हम लोग जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़े थे.

यहां जंगल खत्म हो रहा है, हाथी आ जा रहा है. विस्थापितों व रैयतों पर लाठी चल रही है. हम चुप नहीं बैठेंगे़ आंदोलन करेंगे़ झारखंड को बचाने की जरूरत है़ 22 साल में ऐसा क्राइम नहीं देखा़ कांग्रेस के कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है़ 10 नंबर खदान से लेकर रेलवे साइडिंग तक चारकोल मिला कर बेचा जा रहा है़ अपराधी पुलिस मिल चुके हैं, 50-50 परसेंट का शेयर चल रहा है़ एसपी जब से आया है, क्राइम बढ़ा हुआ है़ मुख्यमंत्री से मिलकर इसको हटाने की मांग करेंगे

सौंदा में घटनास्थल पर विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी को काफी खरी-खोटी सुनाया. विधायक ने डीएसपी से कहा: आप डरपोक हो़ दिन में चाय-पानी और रात में दारू पीते हैं. योगेंद्र साव ने कहा कि अपराधियों के साथ बैठक कर दारू पीते है़ं जेल में फोन से बात करा कर पैरवी कराते थे, ले आइये काम कर देंगे़ तमाशा बना कर रख दिये है़ं एसडीपीओ ने कहा : हटा दीजिए, उलटा-पुलटा क्यों बोल रहे है़ं विधायक अंबा ने कहा पहले लाइये-लाइये, अब हटा दीजिए, नाचते हैं क्या आपके इशारे पऱ.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव : मतदान से पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक अंबा प्रसाद के थे प्रतिनिधि
कांग्रेस नेतृत्व की योगेंद्र साव को फटकार

राज्य सरकार के खिलाफ पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव के बयान पर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें फटकार लगायी है. प्रदेश कांग्रेस ने श्री साव से बात कर कहा कि इस तरह की बयानबाजी से बचें. किसी तरह की बात है, तो सरकार तक पहुंचायें. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें फोन कर आपत्ति जतायी है. उनसे कहा गया है कि रघुवर दास की सरकार से तुलना करने का कोई औचित्य नहीं है. वह सरकार अच्छी थी, तो आप जेल में क्यों बंद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें