खलारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर में प्रधानाचार्य रंथु साहु के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध लेखन और हाथ धुलाई प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए.मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंथु साहु ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन सही तरीके से हाथ धोने की आदत विकसित करना स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए अत्यंत आवश्यक है.यह न केवल जागरूकता और समझ को बढ़ाता है, बल्कि अनेक बीमारियों की रोकथाम में भी सहायक है.बच्चों ने कार्यक्रम से प्रेरित होकर हाथ धोने की आदत को अपने जीवन में अपनाने की बात कही. तत्पश्चात पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा प्रशंसा एवं प्रोत्साहन दिया गया. इस दौरान हाथ धोने के पाँच चरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु एवं विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

