25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोल कर्मियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, बोनस अगले हफ्ते

याचिका पर फैसला सुनाते हुए जबलपुर हाइकोर्ट ने 11वें कोयला वेतन समझौते को रद्द करने का आदेश दिया था. साथ ही मामले को डीपीइ को भेजने और 60 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया था

रांची/धनबाद : कोल इंडिया कर्मियों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. उन्हें फिलहाल बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. जबलपुर हाइकोर्ट की डबल बेंच ने पूर्व में सिंगल बेंच से हुए आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. पूर्व में जबलपुर हाइकोर्ट ने कोल इंडिया कर्मियों के 11वें वेतन समझौते को रद्द कर दिया था. अब मामले की सुनवाई 17 अक्तूबर को होगी. हाइकोर्ट के इस आदेश से अब करीब 2.20 लाख कोल कर्मियों के सितंबर माह के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है.

कोल इंडिया में 12 से 14 अक्तूबर तक प्रस्तावित हड़ताल स्थगित :

इधर, कोल इंडिया में 12 से 14 अक्तूबर तक प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन और मजदूर यूनियन की बैठक दिल्ली में हुई. इसमें प्रबंधन ने बताया की जबलपुर हाइकोर्ट ने फिलहाल बढ़े हुए वेतन भुगतान का आदेश दिया है. इस कारण आंदोलन स्थगित कर दिया जाये. इसे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि ने मान लिया.

नाराज अधिकारियों ने दायर की थी याचिका :

बीसीसीआइ-11 के लागू होने से कोयला अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वेतन विसंगति हो गयी है. इससे नाराज होकर कोयला अधिकारियों ने जबलपुर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Also Read: कोल इंडिया लिमिटेड के 560 प्रबंधन प्रशिक्षु पदों के लिए करें आवेदन, गेट 2023 स्कोर के माध्यम से होगा चयन

याचिका पर फैसला सुनाते हुए जबलपुर हाइकोर्ट ने 11वें कोयला वेतन समझौते को रद्द करने का आदेश दिया था. साथ ही मामले को डीपीइ को भेजने और 60 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने उक्त मामले को लेकर डबल बेंच में अपील की थी. इस पर सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में एचएमएस के नाथूलाल पांडेय ने भी याचिका दायर कर वेतन भुगतान का आग्रह किया है.

बोनस अगले हफ्ते

कोलकर्मियों को इस सप्ताह वेतन भुगतान हो जायेगा और अगले सप्ताह बोनस की राशि भी मिल जायेगी. इस दिशा में बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य सभी अनुषंगी कंपनियों के वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीए, सीसीएल और इसीएल में 10 अक्तूबर को वेतन भुगतान कर दिया जायेगा, जबकि 21 अक्तूबर से पहले कोलकर्मियों के दुर्गा पूजा के बोनस की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. ऐसे में वेतन व बोनस की राशि एक सप्ताह के अंतराल में मिलने से दुर्गा पूजा का बाजार गुलजार होगा. एक सितंबर 2023 के अनुसार कोल इंडिया में कर्मचारियों की संख्या 2,17, 429 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें