29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम ने राज्य के 50 हजार सखी मंडलों को दिया 75 करोड़ का फंड, हर सखी मंडल को मिले 15 हजार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों के लिए 75 करोड़ रुपये रिवॉल्विंग फंड की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों के लिए 75 करोड़ रुपये रिवॉल्विंग फंड की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की. इनमें से हर सखी मंडल को 15 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिये गये. इस राशि से सखी मंडलों से जुड़े छह लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा. इससे जुड़ी महिलाओं को छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सखी मंडल से पैसे मिल सकेंगे. सीएम ने पाकुड़, गुमला, रामगढ़, दुमका और चाईबासा से आयीं सखी मंडलों की महिलाओं से कार्यों की जानकारी भी ली.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी व सशक्त बनाना और आजीविका से जोड़ना सरकार की विशेष प्राथमिकता है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को सखी मंडलों से जोड़कर उन्हें आजीविका के विभिन्न माध्यमों, स्वरोजगार और हुनरमंद व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी उन्मूलन की कोशिश की जा रही है.

सखी मंडलों से लगभग 30 लाख परिवारों को जोड़ा गया

राज्य में कुल दो लाख 45 हजार सखी मंडलों से 30 लाख परिवारों को जोड़ा जा चुका है. इनमें एक लाख 16 हजार सखी मंडलों को रिवॉल्विंग फंड के रूप में 174 करोड़ रुपये तथा 43 हजार सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि मद से 215 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त एक लाख 17 हजार सखी मंडलों को बैंक लिंकेज के जरिये 1649 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं.

जिलावार लाभार्थी

सखी मंडलों की सूची

जिला संख्या

बोकारो 3043

चतरा 3298

देवघर 782

धनबाद 4724

दुमका 2572

गढ़वा 664

गिरिडीह 3603

गोड्डा 1256

गुमला 1341

हजारीबाग 2683

जामताड़ा 821

खूंटी 392

कोडरमा 1871

जिला संख्या

लातेहार 1041

लोहरदगा 657

पाकुड़ 645

पलामू 3437

प सिंहभूम 3219

पू सिंहभूम 4174

रामगढ़ 2574

रांची 3998

साहेबगंज 648

सरायकेला-खरसावां 1802

सिमडेगा 755

Posted By : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें