खलारी. खलारी प्रखंड के मसीही परिवारों ने रविवार को कब्र पर्व मनाया. प्रत्येक वर्ष रोमन कैथोलिक ईसाई अपने मृत पूर्वजों को दो नवंबर को याद करते हैं. इसी को लेकर रविवार को अपनी धार्मिक मान्यताओं में आस्था जताते हुए मसीही विश्वासियों ने अपने-अपने परिवार और समाज के मृतात्माओं की परम शांति के लिए कब्रों की पूजा की. जेहलीटांड़ कब्रिस्तानों में मसीही विश्वासी अपने पूर्वजों के कब्रों की साफ-सफाई कर रंग रोगन किये. साथ ही कब्र पर फूल-माला अर्पित किये तथा मोमबत्ती जला कर मृतात्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर की आराधना की. इस दौरान फादर अनिल लकड़ा ने फादर हिलायुस तिग्गा के साथ मिस्सा पूजा कराया तथा कब्रों पर जाकर आशीष किया. मौके पर फादर हिलायुस ने कहा कि हम सभी मसीही विश्वासी अपने पूर्वजों एवं परिजनों की मृत आत्माओं की शांति के लिए आज के दिन दुआ और प्रार्थना करते है. ईश्वर उनके सभी गुनाहों और पापों को क्षमा करे और ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे. उन्होने कहा कि प्रभु यीशु हमारे लिए पुनः जी उठे और उन्होंने हम सभी के पापो को क्षमा किया है. कहा कि अच्छा कर्म करेंगे तो अच्छा फल जरूर मिलेगा. अच्छा कर्म नही करेंगे, तो फल भी अच्छा नहीं मिलेगा. इसलिए जीवन में अच्छा कर्म करना चाहिए. इस मौके पर सिस्टर निली, सिस्टर दिव्या, ज्ञान कुजूर, प्रकाश कुजूर, पारस खलखो, रॉबिन एक्का, जेवियर तिग्गा, स्तानिस कुजूर, सी कुजूर, मुकुल केरकेट्टा, शोभा खलखो, मटिलडा तिग्गा, गाजा रूण्डा, ज्योति मेरी कुजूर सहित खलारी के मसीही विश्वासीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

