खलारी.
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ प्रणव अंबष्ठ, विद्यालय प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी व अर्चना उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व नेहरूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विविध प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाये गये. जिनका मुख्य अतिथि ने औपचारिक उदघाटन किया और मिष्ठानों का स्वाद भी लिया. विद्यालय के बाल कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं बच्चों के बीच गायन, ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अभिभावकों ने भी मेले का भरपूर आनंद लिया.14 खलारी 06 : कार्यक्रम के दौरान फूड स्टॉल का उदघाटन करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

