37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत को फिर मिली धमकी, इस बार विदेश के इस लोकेशन से आया ई-मेल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से जान से मारने की धमकी ई-मेल के जरिये दी गयी है. इस बार के ई-मेल सर्वर का लोकेशन जांच में नीदरलैंड का बताया जा रहा है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से जान से मारने की धमकी ई-मेल के जरिये दी गयी है. इस बार के ई-मेल सर्वर का लोकेशन जांच में नीदरलैंड का बताया जा रहा है. ई-मेल के साथ एक जमीन संबंधी ब्योरा भी अटैच किया गया है. मामले में साइबर थाना रांची में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे पहले आठ जुलाई को भी दो ई-मेल के जरिये हत्या की धमकी दी गयी थी. सीएम को जो मेल भेजा गया था, वह डिस्पोजेबल है. उसको सिर्फ भेजनेवाला और सीएम ही देख सकते हैं. धमकी देनेवाले शख्स ने लिखा था: सीएम! आप बिल्कुल गलत कर रहे है.

इस दोष के लिए आपको ‘कैपिटल पनिशमेंट’ यानी सजा-ए-मौत दी जायेगी. मेल में कुछ धार्मिक नारे भी लिखे गये थे. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि ई-मेल भेजने में जर्मनी और स्विट्जरलैंड के सर्वर एड्रेस का उपयोग किया गया था.

साइबर थाना रांची में प्राथमिकी 13 जुलाई को दर्ज करायी गयी थी. साइबर थाना और सीआइडी अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक धमकी देनेवाले तक जांच एजेंसी नहीं पहुंच पायी है. क्योंकि मेल का सर्वर विदेश का है. वहां से डीटेल मिलने के बाद ही धमकी देनेवाले तक पहुंचने में पुलिस काे मदद मिल सकती है.

  • इस बार के ई-मेल में जमीन संबंधी ब्योरा का कागज भी अटैच किया गया है, साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज

  • इससे पहले दो ई-मेल के जरिये दी गयी थी धमकी, एक का सर्वर जर्मनी और दूसरे का स्विट्जरलैंड मिला था

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें