रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी 78 वर्षीया एक महिला के गले से बाइक सवार अपराधियों ने सोने का चेन छीन लिया. घटना को लेकर महिला ने अज्ञात के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह 13 जून को दिन के करीब 10.20 बजे अपने पति के साथ पूजा करने जैन मंदिर मंदिर गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से चेन छीन लिया. महिला के अनुसार, वह बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट तो देख नहीं पायी, सिर्फ 3249 लिखा दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

