रांची. जेएससीए स्टेडियम में एक अप्रैल से शुरू हुई कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को जूनियर वर्ग का फाइनल खेला गया. बालिका अंडर-10 आयु वर्ग में अंकिता ने अलभ्य को हरा कर खिताब जीता. बालक वर्ग में अंकुर विजेता व अभिज्ञान उप विजेता रहे. बालिका अंडर-12 का खिताब विजेता ने जीता. उन्होंने शरण्या को हराया. वहीं बालक वर्ग में अंकुर को हरा कर समय ने खिताब जीता. गुरुवार को 14-16 वर्ष आयुवर्ग का फाइनल होगा. सात अप्रैल तक चलनेवाली चैंपियनशिप के पुरुष डबल्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इस चैंपियनशिप में रांची के साथ-साथ आसनसोल, धनबाद, पटना, जमशेदपुर, दुर्गापुर और हजारीबाग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप सीसीसी के मुख्य कोच सुरेंद्र कुमार की देखरेख चल रही है. बुधवार को बतौर अतिथि राजीव रंजन (खेल समिति, सीसीसी), डॉ सुंदरम, अखौरी विश्वप्रिय और डॉ बीरेंद्र ने विजेता व उप विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे.
BREAKING NEWS
अंकिता, अंकुर, विजेता व समय बने विजेता
एक अप्रैल से शुरू हुई कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को जूनियर वर्ग का फाइनल खेला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement