खलारी. खलारी व्यवसायी संघ ने मंगलवार को खलारी थाना प्रभारी को केडी मुख्य बाजार में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एक पत्र सौंपा है. पत्र में कहा गया है कि एनटीपीसी टंडवा से कोयले की राख (फ्लाई ऐश) लेकर आने वाले हाइवा डंपर खलारी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं, जिससे डंपरों में लदा गीला राख टपक कर सड़क पर गिरता है और सड़क पर राख और डस्ट फैलकर प्रदूषण का गंभीर कारण बन रहा है. व्यवसायियों ने बताया कि केडी बाजार आज मुख्य बाजार के रूप में विकसित हो चुका है, जहां प्रतिदिन हजारों ग्रामीण और नागरिक अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए आते हैं. लेकिन भारी परिवहन वाहनों के गुजरने और कोयला राख गिरने से पूरा इलाका धूल-धक्कड़ से भर जाता है. उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि कोयला राख गिराने वाले ट्रकों पर तत्काल रोक लगायी जाये तथा सड़क की नियमित सफाई की व्यवस्था करायी जाये. व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो व्यवसायिक संघ जन आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. वहीं पत्र की प्रतिलिपि खलारी अंचलाधिकारी एवं खलारी पुलिस उपाधीक्षक को भी सौंपा गया है. पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, विष्णु अग्रवाल, राजेन्द्र चौहान, अमित कुमार, कामेश्वर निषाद, दीपक राठौड़, पिंटू राठौड़, रविंद्र गिरी, दीपक सोनी, राहुल राठौड़, लल्लू मेहता आदि शामिल थे.
रोक लगाने को लेकर खलारी थाना प्रभारी को दिया पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

