13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के गेतलसूद डैम के पास बना पुल सड़क के अभाव में बेकार पड़ा, भूमि अधिग्रहण का नहीं निकला समाधान

रांची के गेतलसूद डैम के पास सुवर्णरेखा नदी पर बना पुल सड़क नहीं बनने से बेकार पड़ा है. तीन करोड़ रुपये की लागत से बना पुल सड़क के अभाव में पिछले चार साल से ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, जमीनी हकीकत से दूर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आवागमन चालू होने की बात कह रहे हैं.

Jharkhand News: रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा क्षेत्र स्थित गेतलसूद में भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण सड़क नहीं बनी है. जिससे गेतलसूद डैम के नीचे सुवर्णरेखा नदी पर बने पुल का उपयोग पिछले चार साल शुरू नहीं हुआ है. इस पुल के निर्माण में करीब तीन करोड़ की लागत आयी है. इसके बावजूद इसका उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं.

सड़क नहीं होने से पुल का नहीं हो रहा उपयोग

गेतलसूद डैम के तटबंध पर बने सड़क पर डैम की सुरक्षा को लेकर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है. इसको देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डैम के नीचे पुल का निर्माण कराया गया था. पुल का निर्माण अनगड़ा को सिकिदिरी क्षेत्र एवं गोला प्रखंड से सीधे जोड़ने के लिए किया गया था. पुल की दूसरी ओर रैयती भूमि है, जिसके अधिग्रहण के बगैर यहां सड़क बनना असंभव है. सड़क नहीं बनने के कारण पुल का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. अभी तक भूमि अधिग्रहण के लिए सरकारी पहल भी शुरू नहीं किया गया है.

Also Read: झारखंड में कैब सर्विस की तर्ज पर ‘जीवनदूत’ एप के जरिए 108 एंबुलेंस की मिलेगी फ्री सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

सड़क बनाने को लेकर हो रहे लगातार प्रयास : पूर्व विधायक

इस संबंध में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि पुल बनने के बाद यहां सड़क बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये के कारण अबतक सड़क नहीं बन सका. सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर अपने स्तर से काफी प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, विभाग अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल रांची के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि बने पुल पर आवागमन चालू है. दूसरी ओर, ग्रामीण इस पुल का उपयोग नहीं करने की बात आज भी कह रहे हैं.

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार, अनगड़ा, रांची.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel