36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के निजी स्कूलों में BPL कोटा के छात्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के बाद अभिभावकों को भरे गये फॉर्म को संबंधित स्कूलों में जमा करना होगा. वहीं, डीएसई कार्यालय की ओर से भी सभी स्कूलों में तय सीटों का ब्योरा भेज दिया गया है.

रांची : झारखंड के निजी स्कूलों में बीपीएल कोटा के छात्रों के नामांकन के लिए कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक अभिभावक 22 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से www.dseranchi.com पर आवेदन कर सकते हैं. जबकि, 25 फरवरी तक संबंधित स्कूल के कार्यालय में आवेदन की प्रति जमा कर सकते हैं.

नियमानुसार, नर्सरी व एलकेजी में नामांकन के लिए बच्चों की उम्र सीमा 3 वर्ष 6 माह से 4 वर्ष 6 माह के बीच तय की गयी है. वहीं, कक्षा एक में नामांकन के लिए 5 वर्ष 6 माह से लेकर 7 वर्ष तय है. बता दें कि आवेदन करने के बाद अभिभावकों को भरे गये फॉर्म को संबंधित स्कूलों में जमा करना होगा. वहीं, डीएसई कार्यालय की ओर से भी सभी स्कूलों में तय सीटों का ब्योरा भेज दिया गया है.

Also Read: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद, प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी, सरकारी स्कूल खुले
स्कूलों को सीट खाली रखने का निर्देश

सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि 25 फीसदी सीट आरटीई के नियमानुसार खाली रखना है. साथ ही साथ ये भी कहा गया है कि अभिभावकों से मिले आवेदन के बाद प्राप्त रशीद को कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा. तो वहीं, अभिभावकों को भी जन्म प्रमाणपत्र, के साथ आवासीय प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र आवेदन के साथ जमा करना होगा.

बनाया जाएगा हेल्प डेस्क

आवेदकों की सुविधा के लिए जिला समाहरणालय कार्यालय परिसर में एक हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. ताकि उन्हें दाखिले से संबंधित सभी जानकारी दी जा सके. प्रशासन ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने घर से अधिकतम छह किलोमीटर की दूरी तक के ही स्कूल में आवेदन करें.

इनका होता है नामांकन :

नामांकन के लिए किये गये प्रावधान के अनुरूप वंचित समूह (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तायुक्त एवं अनाथ बच्चे)एवं कमजोर वर्ग (जिनके परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 72 हजार से कम हो) का नामांकन लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें