17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी का सचिवालय घेराव आज, धुर्वा गोलचक्कर की तरफ वाहन जाने पर रोक, शालीमार मार्केट तक नहीं है पाबंदी

प्रोजेक्ट बिल्डिंग और पुलिस मुख्यालय जानेवाले अधिकारी या कर्मचारी बिरसा चौक से हटिया चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग व पुलिस मुख्यालय जायेंगे. एचइसी गेट से लेकर धुर्वा गोलचक्कर तक कोई भी वाहन लगाने पर पाबंदी रहेगी.

रांची: भाजपा के सचिवालय के पास प्रदर्शन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए धुर्वा गोलचक्कर की तरफ किसी भी वाहन के जाने पर रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शालीमार मार्केट व शहीद मैदान की ओर से छोटे वाहन के धुर्वा की ओर जाने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है.

बिरसा चौक से चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग जायें

प्रोजेक्ट बिल्डिंग और पुलिस मुख्यालय जानेवाले अधिकारी या कर्मचारी बिरसा चौक से हटिया चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग व पुलिस मुख्यालय जायेंगे. एचइसी गेट से लेकर धुर्वा गोलचक्कर तक कोई भी वाहन लगाने पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि आम दिनों में पुरानी विधानसभा से लेकर धुर्वा गोलचक्कर के बीच कई वाहन घंटों लगे होते हैं, जिससे रोड में परेशानी होती है. उन्होंने कहा सभी जगह ट्रैफिक पुलिस और पदाधिकारियों की पर्याप्त मात्रा तैनाती कर दी गयी है.

आम लोगों को नहीं होगी परेशानी

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि प्रदर्शन में आनेवाली बसें रिंग रोड से होते हुए प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगी और उधर से ही वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगी. आवश्यता के अनुसार रोड डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस का प्रयास होगा कि आम लोगों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि शाम में कार्यक्रम समाप्त होने पर थोड़ी परेशानी होने की संभावना है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें