रांची. भाजपा ने इंडिया एलायंस की 21 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा इस मंच पर अखिलेश यादव का परिवार, लालू प्रसाद का परिवार, स्टालिन का परिवार, ममता बनर्जी का परिवार, हेमंत सोरेन के परिवार के साथ गांधी परिवार नजर आयेंगे. यह फैमिली गेट टू गेदर है. यह सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने वाले दलों का समूह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम से डर कर एक मंच पर आये हैं. श्री शाहदेव ने कहा कि इडी आइटी और सीबीआइ की दबिश के बाद जिन 16 कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे, उसका सिर्फ 37 प्रतिशत हिस्सा भाजपा को मिला, वहीं 63 प्रतिशत हिस्सा विपक्ष को मिला था. विपक्ष चीजों को छुपा कर बोलता है. कुल 3000 कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा था. जिसमें सिर्फ 26 कंपनियों पर इडी, सीबीआइ या आइटी की जांच चल रही है. इनमें से 16 कंपनी ने दबिश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा था. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिनके यहां इन एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, उनके यहां विपक्षी जाकर सत्ता में आने के बाद मामले को समाप्त करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं. ऐसी दबिश वाली कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड का दो-तिहाई हिस्सा कांग्रेस और इंडी एलायंस के दलों को दे दिया. भाजपा नेता कहा कि राज्य सरकार में तुष्टीकरण चरम पर है. जनता ऐसी विघटनकारी और विनाशकारी शक्तियों को बाहर करेगी और 400 सीटों के आंकड़े को भाजपा और सहयोगी दल पार करेंगे. मौके पर भाजपा नेता अशोक बड़ाइक और तारिक इमरान भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से डर कर एक मंच पर जुट रहे परिवारवादी पार्टी : भाजपा
भाजपा ने इंडिया एलायंस की 21 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा इस मंच पर अखिलेश यादव का परिवार, लालू प्रसाद का परिवार, स्टालिन का परिवार, ममता बनर्जी का परिवार, हेमंत सोरेन के परिवार के साथ गांधी परिवार नजर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement