21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमधमिया में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

बिरसा विस्थापित मंच के तत्वावधान में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धमधमिया में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

खलारी. बिरसा विस्थापित मंच के तत्वावधान में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धमधमिया में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा व विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, स्वीडन से आये मारकु नेकेनिन, स्टेफन माईकल, गर्ट एंडर्स, जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया संतोष कुमार महली, पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली, सुशील तिवारी, विनय सिंह मानकी, राजेश प्रशांत सहित कई लोग मौजूद थे. पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेशर भोगता ने की. विधायक ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वे झारखंड ही नही देश के महानायक हैं. कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र उरांव व उमेश लोहरा ने किया. इस मौके पर खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जयदीप टोपो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा, रमेशर भोगता, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, राजेश सिंह मिंटू, देवपाल मुंडा, बीरेंद्र यादव, विक्की सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सुमित महली,करण उरांव, पप्पू राम, सिकंदरा गंझू, छोटू मुंडा, गोविंद मुंडा, दीपक मुंडा, कुलेश्वर उरांव, लालू मुंडा, लाला मुंडा, सुषमा कुमारी,आरती कुमारी का सराहणीय योगदान रहा है.

पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य पेश किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel