खलारी. रोहिणी परियोजना में नये काली मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को रोहिणी वर्कशॉप के समीप भूमि पूजन किया गया. यजमान के रूप में नागेंद्र उरांव उपस्थित थे. पूजन कार्य सम्पन्न होने के बाद परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. बताया गया कि अभी हाजिरी घर के समीप काली मंदिर को खदान विस्तारीकरण को लेकर हटाया जाना है. इसलिए नये काली मंदिर निर्माण कार्य के लिए गुरुवार को शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर खान प्रबंधक एसपी निगम, ईएंड एम प्रोजेक्ट इंजीनियर पीके सिंह, बृजेश कुमार, नीतीश कुमार, सतपाल सिंह, नंदू मेहता, सुधीर सिंह, किसुन महतो, नरेश प्रसाद, राघवेंद्र पासवान, रितेश सिन्हा, ध्वजा राम धोबी, विनय नोनिया,अभय राम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

