27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के ये हैं बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज, प्लेसमेंट की स्थिति भी शानदार, ऐसे होता है चयन

देश में जूनियर इंजीनियरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में आज हम आपको झारखंड टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज के बारे में बताएंगे, जिससे कि आपको कॉलेज का चुनाव करने कोई बाधा न हों.

झारखंड में 10 और 12 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. राज्य के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इनमें से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में कई छात्र पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं. इसकी बड़ी वजह से है विभिन्न ट्रेड में जूनियर इंजीनियरों की बढ़ती डिमांड हैं. पॉलिटेक्निक का विकल्प उन लोगों के लिए भी बेहतर है जो पैसे की कमी कारण बीटेक कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो हम आज आपको टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज के बारे में बताएंगे, जिससे कि आपको कॉलेज का चुनाव करने कोई बाधा न हों.

आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची

ये यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर जगह माना जाता है. राजधानी रांची में स्थित इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 2018 में हुई थी. कॉलेज दुनिया की वेबसाइट की मानें तो प्लेसमेंट भी इस कॉलेज का शानदार है. जबकि, यूनिवर्सिटी 100 फीसदी प्लेसमेंट अस्टिटेंट का दावा करती है. इस यूनिवर्सिटी में बी-टेक, एमबीए, बीबीए समेत कई कोर्स की पढ़ाई होती है.

वायबीएन यूनिवर्सिटी, रांची

वायबीएन यूनिवर्सिटी रांची की गिनती टॉप बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज में होती है. डिप्लोमा की पढ़ाई के अलावा इस यूनिवर्सिटी में 280 तरह के कोर्सेज संचालित होते हैं. प्लेसमेंट की बात करें तो ये यूनिवर्सिटी 100 फीसदी प्लेसमेंट अस्टिटेंट का दावा करती है.

राय यूनिवर्सिटी झारखंड

राजधानी रांची के नामकुम में स्थित राय यूनिवर्सिटी की गिनती झारखंड के टॉप यूनिवर्सिटी में होती है, जो कि नैक द्वारा अप्रूवड है. यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, मैनेजमेंट समेत यूजी और पीजी की बहुत सारे कोर्सेज की पढ़ाई होती है. इसकी स्थापना साल 2011 में हुई थी. प्लेसमेंट की बात करें तो ये यूनिवर्सिटी भी 100 फीसदी प्लेसमेंट अस्टिटेंट का दावा करती है.

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर

जमशेदपुर में स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की गिनती झारखंड के टॉप प्रावइट कॉलेज में होती है. इसकी स्थापना साल 2018 में हुई थी. यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यह कॉलेज 50 से ज्यादा कोर्सेज ऑफर करता है. हालांकि, ये कॉलेज पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. प्लेसमेंट की बात करें तो ये यूनिवर्सिटी भी 100 फीसदी प्लेसमेंट अस्टिटेंट का दावा करती है. इस कॉलेज में दाखिला मेरिट के आधार पर होता है.

राधा गोविंद यूनिवर्सिटी, रामगढ़

राजधानी रांची से तकरीबन 50 दूरी पर स्थित रामगढ़ का राधा गोविंद यूनिवर्सिटी की गिनती झारखंड के बेस्ट प्राइवेट कॉलेज में होती है. इसकी स्थापना साल 2018 में हुई थी. इस यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक के अलावा बीटेक, बीए समेत 45 कोर्सेज की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज में भी चयन मेरिट के आधार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें