खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत चूरी उत्तरी पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने मंगलवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार अंबष्ट को आवेदन सौंप कर पंचायत क्षेत्र में पेंशन वेबसाइट बंद होने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान की मांग की. मुखिया ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पंचायत की पेंशन वेबसाइट तकनीकी कारणों से बंद है. इस वजह से वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारी लाभुकों को पेंशन राशि प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भुगतान प्रणाली में बार-बार तकनीकी त्रुटियां आने से कई असहाय लाभुक महीनों से अपनी पेंशन से वंचित हैं. इस समस्या की जानकारी पूर्व बीडीओ को पहले भी दी गयी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. मुखिया ने प्रशासन से पेंशन साइट को शीघ्र चालू कराने की मांग की, ताकि लाभुकों को समय पर उनका हक मिल सके और भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. वहीं इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार अंबष्ट ने मुखिया को आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

