रांची. साइबर अपराधी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर छोटा घाघरा निवासी विजय कुमार मंडल के एकाउंट से दो बार में कुल 95169 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर विजय मंडल ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात काे आरोपी बनाया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि मैं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता हूं. मुझे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की ओर से खुद को एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बताते हुए एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने पूछा कि कार्ड यूज करने में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं. जब शिकायतकर्ता ने कहा नहीं. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आप रिवार्ड प्रिंट यूज नहीं कर रहे हैं. तब शिकायतकर्ता ने बताया कि मुझे इसके बारे कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद फोन करने वाला इसके उपयोग के बारे बताने लगा. इसी दौरान शिकायतकर्ता के एकाउंट से उक्त रुपये निकासी होने से संबंध में मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
श्वान सैनिकों ने दी सीआइएसएफ की पूर्व आइजी को विदाई
रांची. सीआइएसएफ के पूर्वी खंड की पूर्व महानिरीक्षक शांति जी जयदेव को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. सीआइएसएफ के श्वान प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित इस समारोह में समादेष्टा डॉ ब्रजेश कुमार झा, डॉ अनूप कुमार नायक, समादेष्टा अमरेश शुक्ला, सहायक समादेष्टा अनीता झा, प्रियंका नायक, मनीषा शुक्ला के अलावा श्वान प्रशिक्षण संस्थान के कर्मी, उनके परिवार एवं प्रशिक्षणार्थी और श्वान ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान डॉ ब्रजेश ने श्रीमती जयदेव द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. शांति जी जयदेव ने श्वान प्रशिक्षण संस्थान को सीआइएसएफ का एकमात्र एवं उत्कृष्ट श्वान प्रशिक्षण संस्थान बताया और इसके द्वारा देश की सुरक्षा में किये गये योगदान की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान डॉग शो का भी आयोजन किया गया. श्वान सैनिकों ने भी पूर्व आइजी को विदाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

