16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुरी परियोजना यूसीडब्ल्यू कमेटी का अयूब अंसारी बने अध्यक्ष

चुरी परियोजना कैंटीन में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुई.

खलारी. सोमवार की सुबह चुरी परियोजना कैंटीन में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अयूब अंसारी को अध्यक्ष, जगेश्वर मुंडा, प्रदीप सेठी, पीयूष कुमार साहू को उपाध्यक्ष चुना गया है. इसके साथ ही क्यामुद्दीन अंसारी को सचिव, नीतेश कुमार पांडेय, राजकुमार, धनेश्वर गंझू को सह सचिव के रूप में शामिल किया गया है. वही महिला कर्मी किरण देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. समिति के अन्य सदस्यों में एतवा उरांव, बिरंची कुमार, अखिलेश कुमार यादव, उमेश यादव, राजन दुशा, हेमंत, वीरेंद्र गंझू, गणेश गंझू, रमेंद्र साहू, मगन लोहरा, आकांक्षा कुमारी और मनहर कुमार को भी जिम्मेदारी सौंप गयी है. समिति में राजेश महतो, विश्वनाथ महतो, समरित लोहरा, कोलेश्वर यादव और गम्भीरा सिंह को संरक्षक बनाया गया है. नयी कमेटी गठन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी और सदस्य मजदूरों के हित और संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे. सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का यूनियन के क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. संचालन मनोज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel