-बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन 11 जुलाई तक संवाददाता. रांची झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य के एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें एएनएम व जीएनएम के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं. 11 व 12 जुलाई को आवेदन में सुधार का मौका दिया जायेगा. एएनएम और जीएनएम पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए एंट्रेस एग्जाम 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी. वहीं बीएससी नर्सिंग (बेसिक व पोस्ट बेसिक) के लिए 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में किसी प्रकार के सुधार के लिए मौका 12 जुलाई को मिलेगा. बीएससी नर्सिंग (बेसिक व पोस्ट बेसिक) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग, पलामू आदि शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे. एएनएम कोर्स के लिए 100 अंकों की होगी परीक्षा एएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे, जो ऑब्जेक्टिव और एमसीक्यू होंगे. इसमें सामान्य विज्ञान से 50 अंक, सामान्य ज्ञान से 25 अंक व गणित से 25 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें परीक्षा शुल्क जेनरल, इडब्लयूएस, बीसी-1, बीसी-2, एससी, एसटी केटेगरी के लिए 450 रुपये निर्धारित हैं. इसके लिये सिर्फ महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जीएनएम कोर्स के लिए 150 अंक की होगी परीक्षा जीएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 150 अंकों की होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव व एमसीक्यू सवाल पूछे जायेंगे, जिसमें अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित विषय से 30-30 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. प्रवेश परीक्षा में सवाल मैट्रिक स्तर के होंगे. परीक्षा शुल्क जेनरल, इडब्लयूएस, बीसी-1, बीसी-2 केटेगरी के लिए 900 रुपये व एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपये निर्धारित हैं. इस बात का रखें ध्यान जेसीइसीइबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, वैसे अभ्यर्थी जो एएनएम व जीएनएम दोनों कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे एक ही परीक्षा केंद्र शहर का चयन करें, ताकि उनका परीक्षा केंद्र एक ही जगह पर मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

