22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापितों के घर तोड़ने के नोटिस पर आक्रोश

सीसीएल एनके क्षेत्र के भूतनगर में रहनेवाले विस्थापित परिवारों की बैठक गुरुवार को हुई.

प्रतिनिधि, खलारी.

सीसीएल एनके क्षेत्र के भूतनगर में रहनेवाले विस्थापित परिवारों की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि वर्ष 1980 में केडीएच खदान खोलने के लिए डकरा बस्ती के लोगों को सीसीएल से विस्थापित किया गया था. उन्हें भूतनगर में पुनर्वासित किया गया. अब कंपनी द्वारा कोल हैंडलिंग प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके लिए सीसीएल प्रबंधन ने भूतनगर में बसे विस्थापित परिवारों को अतिक्रमणकारी बताकर घर तोड़ने का नोटिस जारी किया है. जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. कहा कि ये वही परिवार हैं जिन्होंने 1980 में अपनी जमीन और घर देकर केडीएच खदान के विकास में सहयोग किया था. कहा कि विस्थापितों को फिर से उजाड़ना मानवता के खिलाफ है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और सीसीएल प्रबंधन को विस्थापितों के घर तोड़ने से रोकने की मांग की. बैठक में सलामत अंसारी, ललन तुरी, विकास लोहार, करमजीत गंझू, मिनहाज खान, मुमताज अंसारी, उमा देवी, हसीना खातून, प्रकाश रजक व विस्थापित परिवारों के पुरुष व महिलाएं शामिल थीं.

09 खलारी 03:- घर बचाने के लिए बैठक में उपस्थित भूतनगर के विस्थापित परिवार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel