अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने नामकुम व धुर्वा कैंप में मनाया पर्व
रांची. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा ने नामकुम व धुर्वा कैंप में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड नामकुम में समिति की सदस्यों ने अधिकारियों व 100 सैनिकों के साथ कर्नल आशुतोष कुमार की पत्नी अदिति शर्मा, ब्रिगेडियर प्रदीप सेनगुप्ता की पत्नी रमा सेन गुप्ता व अन्य बहनों को भी तिलक लगाकर लुंबा बांधे. साथ ही 133 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल धुर्वा कैंप में सैनिकों को समिति द्वारा राखी बांधी गयी. राखियां बंधवाते समय सैनिक भाइयों की आंखें नम हो गयी. कार्यक्रम में कैंप के दीपक कुमार सिंह, भवानी प्रताप यादव, मृत्युंजय कुमार, शांति भूषण तिर्की, समिति की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी, नैना मोर, मधु सराफ, मंजू केडिया, रीना सुरेखा, उर्मिला पाड़िया व अन्य उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

