17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का हाल: इ-पास बनने के बाद न एसएमएस और न ही इ-मेल से मिल रही सूचना, आवेदक हो रहे परेशान

झारखंड में भी काम करने का अजब तरीका है. एनआइसी ने इ-पास के लिए वेबसाइट तो बना दिया, लेकिन लोगों को सहूलियत देने के बजाये केवल उलझाने व मानसिक तौर पर परेशान करने का काम किया है.

रांची : झारखंड में भी काम करने का अजब तरीका है. एनआइसी ने इ-पास के लिए वेबसाइट तो बना दिया, लेकिन लोगों को सहूलियत देने के बजाये केवल उलझाने व मानसिक तौर पर परेशान करने का काम किया है. इ-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित आवेदक बार-बार लॉगइन करके चेक कर रहे हैं कि पास अब तक बना या नहीं, या किस स्थिति में है. इ-पास के लिए यह लिंक https://epassjharkhand.nic.in जारी किया गया है.बिहार व पश्चिम बंगाल में तुरंत मिल रही जानकारी रांची समेत पूरे झारखंड के आवेदक हर दिन परेशान हो रहे हैं. पास बनने के बाद भी आवेदक को न एसएमएस अलर्ट मिल रहा है और न इ-मेल के माध्यम से सूचना मिल रही है.

पर्सनल डिटेल में इ-मेल आइडी की भी जानकारी नहीं ली जा रही है. जबकि पड़ोसी राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल में एसएमएस या इ-मेल के माध्यम से इ-पास बन जाने की जानकारी दी जा रही है. मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने के साथ ही पास का लिंक भी आ रहा है. लिंक क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल में पास आसानी से दिख रहा है. आवेदकों ने कहा कि झारखंड से आवेदन करने के बाद कम-से-कम 15 से 20 बार लॉगइन करके चेक किया कि पास बना है या नहीं. अगर एसएमएस या इ-मेल के माध्यम से सूचना मिलती, तो परेशान नहीं होती.किसी तरह बना दिया गया वेबसाइटविशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह की खामियां सामने आ रही हैं, उससे साफ जाहिर है कि किसी तरह वेबसाइट को डेवलप कर दिया गया है. इस कारण शुरुआत से ही आवेदकों को परेशानी हो रही है. वेबसाइट में तरह-तरह की खामियां दिख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें