10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: राज्य में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 200 से अधिक सूकरों की मौत

राज्य में पहली बार कांके स्थित पशुपालन विभाग के सूकर फॉर्म में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से अब तक 200 से अधिक सूकरों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी की पुष्टि भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) ने की है.

मनोज सिंह

African Swine Flu In Jharkhand: राज्य में पहली बार कांके स्थित पशुपालन विभाग के सूकर फॉर्म में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से अब तक 200 से अधिक सूकरों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी की पुष्टि भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) ने की है. इससे संबंधित पत्र केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय के आयुक्त ने राज्य सरकार को भेजा है. रोग से बचने के लिए पशुपालन विभाग को गाइडलाइन भी जारी की गयी है.

विभाग बना रहा है एक्शन प्लान

बीमारी की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पशुपालन निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक, कांके स्थित फॉर्म के सूकर विकास पदाधिकारी, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक सूकर विकास व एलआरएस के शोध पदाधिकारी (टिशू कल्चर) डॉ संजय कुमार चखैयार को रखा गया है. कमेटी मामले पर नजर रखेगी. कमेटी ने राज्य के सभी जिलों को बीमारी को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है. जल्द ही विभागीय स्तर पर भी एडवाइजरी जारी होगी.

सभी सैंपल पॉजिटिव मिले

पशुपालन विभाग के कांके स्थित फॉर्म में करीब 20 दिनों से लगातार तेज बुखार के बाद सूकरों की मौत हो रही है. बताया जाता है कि बुखार के कुछ देर बाद ही सूकरों की मौत हो जाती है. विभाग ने सूकरों का पोस्टमार्टम रांची वेटनरी कॉलेज में कराया था.

राज्य के कई जिलों से सूकरों की मौत की सूचना

पशुपालन विभाग ने सूकर फार्म के चिकित्सकों को सावधानी बरतने का आदेश दिया है. राज्य में कई जिलों से सूकरों की मौत की सूचना मिल रही है. वैसे, उनके सैंपल की जांच नहीं हुई है. हाल ही में खलारी और कांके रोड से भी कई सूकरों की अचानक मौत की सूचना मिली थी.

पशु चिकित्सक को सावधानी बरतने का निर्देश

एडवाइजरी ने कहा गया है कि पशु चिकित्सक पीपी कीट पहन कर जानवरों के पास जायें. साथ ही बाड़े की साफ-सफाई की जाये. यह बीमारी आदमी में नहीं फैलती है, लेकिन आदमी से यह दूसरे जानवरों में फैल सकती है.

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें