18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान में तख्ता पलट होने से झारखंड में ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद, कीमतों में आयी भारी उछाल

अफगानिस्तान में तख्ता पलट का ड्राई फ्रूट्स पर पड़ा असर. 100 से 750 रुपये प्रति किलो तक बढ़े दाम अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद.

Afghanistan Dry Fruits In Jharkhand, Ranchi News रांची : अफगानिस्तान में तख्ता पलट का असर ड्राई फ्रूट्स के व्यापार पर पड़ा है. 15 अगस्त से ही अफगानिस्तान से आयात होनेवाले ड्राई फ्रूट्स के दाम में एक सौ रुपये से लेकर 750 रुपये तक की उछाल आयी है. व्यापारी कहते हैं कि यदि स्थिति नियंत्रित नहीं होगी तो दाम और बढ़ेंगे. इसका स्टॉक पर भी असर पड़ सकता है. ज्ञात हो कि जब तक अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य थी, तब तक भारत के साथ रिश्ता बेहतर रहा है, पर तालिबान के आते ही रिश्तों पर असर पड़ने लगा है.

फिलहाल तालिबान ने अफगानिस्तान और भारत के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है. तालिबान के इस फरमान का सीधा असर भारत के ड्राई फ्रूट्स बिजनेस पर पड़ रहा है. इसका असर रांची और झारखंड के बाजार में भी पड़ने लगा है. हाल के दिनों में दाम में काफी उछाल आयी है.

अफगानिस्तान से आते हैं ये ड्राई फ्रूट्स :

रांची के अपर बाजार में ड्राइ फ्रूट्स के होलसेल कारोबारी छाबड़ा ट्रेडर्स के संचालक महेंद्र कुमार छाबड़ा ने बताया कि यूं तो अफगानिस्तान से झारखंड में ड्राइ फ्रूट्स का आयात नहीं होता, बल्कि दिल्ली और मुंबई के व्यापारी आयात करते हैं. फिर वहां से झारखंड के बाजारों में ड्राइ फ्रूट्स आता है. मुख्यत: अफगानिस्तान से आनेवाले ड्राइ फ्रूट्स में अंजीर, मुनक्का, खुरमानी (एप्रीकाट), पिस्ता, कंधारी किशमिश के अलावा सहजीरा भी आता है, जिनके दाम हाल के दिनों में काफी बढ़े हैं.

पिस्ता, अंजीर व मुनक्का पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. अंजीर के दाम 300 से लेकर 750 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़े हैं. वहीं मुनक्का के दाम भी 250 से लेकर 450 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गये हैं. श्री छाबड़ा ने बताया कि हालांकि अफगानी बादाम और अखरोट भी आते हैं, पर ये उत्पाद भारत में भी होते हैं, जिस कारण ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

स्टॉकिस्ट की वजह से दाम बढ़े :

श्री छाबड़ा ने बताया कि तालिबान के आने से पूर्व अफगानिस्तान भारत के मित्र राष्ट्रों में शामिल रहा है.

इसके चलते अफगानिस्तान से आने वाले उत्पादों पर केवल जीएसटी लगता था, पर अब भारत फिर इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकता है. ऐसे में और दाम बढ़ने की संभावना है. फिलहाल व्यापारियों की नजर सरकार के कदमों पर है कि व्यापार कब आरंभ होता है. व्यापारी भारत सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े हैं. फिलहाल जो दाम बढ़ा है, वह स्टॉकिस्ट की वजह से बढ़ा है. माल भारत नहीं आ रहा है, इस कारण स्टॉकिस्ट ने दाम बढ़ा दिये हैं. Posted By : Sameer Oraon

कितना दाम बढ़ा ड्राई फ्रूट्स का
खाद्यान्न पूर्व के 15 अगस्त के

दाम बाद दाम/केजी

सहजीरा 390 490

कंधारी किशमिश 260-560 350-650

खुरमानी 250-550 350-650

अंजीर 600-650 900-1500

मुनक्का 250-280 450-750

पिस्ता 1700 2200

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel